Hyderabad में महिला ने Police Station के अंदर खुद को लगाई आग, हालत गंभीर | वनइंडिया हिंदी

2020-01-02 87

A woman from Chennai, who set herself ablaze in front of a police station in Hyderabad after lodging a cheating complaint against her live-in partner on Tuesday, succumbed to injuries at a hospital on Wednesday, police said. S. Lokeswari (37), who had suffered 60 per cent burns, died in the government-run Osmania Hospital. The woman had set herself afire in front of the Punjagutta police station in the heart of the city on Tuesday evening after lodging a cheating complaint against her partner Praveen Kumar. After lodging the complaint, she came out of the building, doused herself with petrol and set herself ablaze. The policemen present there doused the fire and rushed her to a hospital.

हैदराबाद के पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन के अंदर एक महिला ने खुद को आग लगा ली। मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया और महिला को तत्काल जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
पुलिस के मुताबिक, चेन्‍नई की रहने वाली 37 वर्षीय महिला की शादी साल 2000 में एक शख्‍स से हुई थी, जिससे उसकी बेटी भी हुई। वह 8 महीने की थी, जब उसका पति उसे छोड़कर चला गया। 2012 में तिरुपति गई थी, जहां सिकंदराबाद के रहने वाले एक अन्‍य शख्‍स से मुलाकात हुई, जो खनन कारोबारी बताया जा रहा है। 2013 में शख्स (51) ने एक ज्वैलरी शोरूम खोला, जिसमें उसने महिला को मैनेजर बनाया। इसके बाद से ही दोनों साथ रह रहे थे।

#Hyderabad #PoliceStation #Woman

Videos similaires